BCCI Rejected India vs Pakistan Cricket Match of CT 2025 in Lahore ?

BCCI Rejected India vs Pakistan Cricket Match of CT 2025 in Lahore ?

• पाकिस्तान होस्ट करने जा रहा है अगले साल का ICC चैंपियंस ट्रॉफी, पर BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान भेजने से करा इंकार दोनो देशों के संबंध के कारण।

BCCI Rejected India vs Pakistan Cricket Match of CT 2025 in Lahore ?

BCCI Source told ANI

• भारतीय क्रिकेट टीम आने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच खेलने के लिए पाकिस्तान नही जायेगी और वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से बात करेंगे के भारतीय टीम के मैचेस को श्री लंका या फिर दुबई में रखा जाए।

ICC Champions Trophy 2025

• ICC चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल 2025 में फरवरी और मार्च के बीच पाकिस्तान में होगा, 2008 के एशिया कप के बाद से दोनो देशों के बीच गरमा गर्मी के कारण भारत ने कोई भी क्रिकेट टूर्नामेंट पाकिस्तान में नही खेला है, 2012 दिसंबर से 2013 जनवरी के बीच खेली गई एक बाईलेटरल सीरीज के बाद से कोई भी बाईलेटरल सीरीज भारत और पाकिस्तान के बीच नही खेली गई है इसके बाद से दोनो देशों ने आमने सामने सिर्फ ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में ही खेला है।

BCCI Rejected India vs Pakistan Cricket Match of CT 2025 in Lahore ? Pakistan Cricket Board ( PCB )

• पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI यानी भारतीय टीम को प्रस्ताव दिया था के वह अपने सारे मैच पाकिस्तान की कोई भी एक सिटी में खेले।

• ESPNcricinfo के द्वारा बताया गया के लाहौर वह जगह थी जिसको भारत के सारे मैच होस्ट करने के लिए चुना गया था, लेकिन भारतीय टीम ने इस प्रस्ताव को इंकार करते हुए पाकिस्तान ना जाने के लिए कहा।

• BCCI ने ANI से चैंपियन्स ट्रॉफी के मुद्दे पर बात करते हुए कहा के इंडिया टीम पाकिस्तान ट्रैवल नही करेगी और वह ICC से बात करेंगे के भारतीय टीम के सारे मेचेस श्री लंका या फिर दुबई में किया जाए।

BCCI Vice President

• BlCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने मई के महीने में कहा था के भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जायेगी लेकिन सिर्फ सेंट्रल गवर्नमेंट इसकी इजाजत देगी तो।

• ANI से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा के चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे पर हम वही करेंगे जो भारत की सरकार हमे करने को कहेगी, इसलिए हम भारतीय सरकार के फैसले के मुताबिक काम करेंगे।


आज का सोने का भाव जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पे क्लिक करें और जानिए क्या है भाव भारत के हर एक देश में।

Gold rate today in india : 11 जुलाई का भारत में 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का रेट

Leave a Comment