Hrithik Roshan And Alia Bhatt React To Kangana Ranaut Slap Incident

Hrithik Roshan And Alia Bhatt React To Kangana Ranaut Slap Incident : रितिक रोशन और आलिया भट्ट के साथ कही सारे बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कंगना राणावत के साथ हुए थप्पड़ वाले हादसे पे कंगना को किया सपोर्ट।

• आलिया भट्ट और रितिक रोशन और भी कही सारे बॉलीवुड के एक्टर्स ने एक्ट्रेस और BJP MP कंगना राणावत को सपोर्ट किया चंडीगढ़ एयरपोर्ट के इंसीडेंट के बाद ।

कंगना राणावत के सपोर्ट में बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री ?

Hrithik Roshan And Alia Bhatt React To Kangana Ranaut Slap Incident


• हाल ही में एक जर्नलिस्ट ने इंस्टाग्राम पे कंगना राणावत के थप्पड़ की घटना के बारे में बताते हुए एक पोस्ट किया जिस पोस्ट को कही सारे बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस ने लाइक लिया जैसे की रितिक रोशन, आलिया भट्ट, जोया अख्तर, सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन कपूर और भी कही सारे एक्टर्स।

• आज से 5 साल पहले आलिया भट्ट और कंगना राणावत के बीच हुई थी कंट्रोवर्सी कंगना राणावत ने आलिया भट्ट को उनकी परफॉर्मेस के ऊपर क्रिटिसाइज किया था “Gully Boy” पर जिसमे रणवीर सिंह एक्टर थे।

• आलिया भट्ट ने फिर भी उस वक्त क्रिटिसिज्म को पॉजिटिव लिया और कंगना को उस बात के और उनकी होनेस्टी के ऊपर बढ़ावा दिया।

• रितिक रोशन और कंगना राणावत के बीच की झिड़क शुरू हुई थी जब कंगना राणावत ने रितिक रोशन पे बात करते हुए एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया था के जिसकी वजह से जनता में काफी ज्यादा इन दोनो को लेकर हंगामा खड़ा होगया था।

Hrithik Roshan And Alia Bhatt React To Kangana Ranaut Slap Incident

• कंगना राणावत ने अपने सोशल मीडिया पे एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया के उन्होंने उस गार्ड से थप्पड़ मरने का कारण भी पूछा, जिसके बदले में गार्ड CISF Constable कुलविंदर कौर ने कहा के वह फार्म प्रोटेस्ट की सपोर्ट है।

• इस हादसे के कुछ ही समय बाद CISF Constable कुलविंदर कौर को सस्पेंड करदिया गया और उनके ऊपर FIR bhi दर्ज की गई जिसके चलते अगले दिन उनको गिरफ्तार कर लिया गया|

• बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी ने कंगना राणावत के थप्पड़ वाले हादसे पे कुछ ऐसा कहा – मुझे उनके प्रति कोई प्रेम या कुछ नही है लेकिन थप्पड़ मरने पे जश्न बनाना सरासर गलत है, अगर सिक्योरिटी कार्यकर्ता कानून को अपने हाथो में लेना शुरू कर देंगे तो फिर हम में से कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा

• बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी अफसोस जताते हुए कहा की वह CISF Constable पे लीगल एक्शन लेना चाहिए|


आज का सोने का भाव जानने के लिए इस लिंक पे जाएं।

https://www.indtimes.in/gold-price-today-in-hindi/

Leave a Comment