India Reached Final of T20 World Cup 2024 : Ind vs Eng Semi Final – भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हरा के फाइनल में अपनी जगह बनाई
• भारत ने 27 जून को इंग्लैंड को सेमी फाइनल में 68 रन से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई।
• इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
• कप्तान रोहित शर्मा ने अर्ध शतक बनाया और साथ ही में सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए, हार्दिक पांड्या ने बनाए 23 रन और रविंद्र जडेजा ने बनाए 17 रन जिसकी मदद से इंडिया को 171 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पोहचाया।
• इसके बाद बारी आई भारत टीम के बॉलर्स की जिसमे कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट चटकाए और जसप्रीत बमराह ने 2 विकेट चटकाए जिसकी मदद से इंग्लैंड की पारी को 103 रन पे ही ढेर कर दिया और भारत ने इस मुकाबले को 68 रन से अपने नाम कर लिया।
• इस सेमी फाइनल के मन ऑफ द मैच बने अक्षर पटेल उन्होंने अपनी धमाकेदार बॉलिंग से 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए और साथ ही 6 गेंदों में 10 रन भी बनाए।
• यह तीसरी बार होगा जिसमे भारत ने T20 World Cup के फाइनल में प्रवेश किया।
India vs South Africa T20 World Cup Final
• साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को सेमी फाइनल 1 में 9 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया और भारत ने इंग्लैंड को 68 से हरा के फाइनल में अपनी जगह बनाई।
• इंडिया और साउथ अफ्रीका का फाइनल वेस्ट इंडीज में 29 जून को भारत के टाइम के अनुसार 8 बजे खेला जाएगा।
• अब तक दोनो ही टीम अपना एक भी मुकाबला नही हारी हैं।
• दोनो ही टीम अब तक इस T20 वर्ल्ड कप में काफी मजबूत नजर आई है।
• 29 जून को साउथ अफ्रीका अपने T20 World Cup के इतिहास का पहला फाइनल खेलने जा रहे है इसी के साथ भारत अपना तीसरा फाइनल खेलेगा, दोनो ही टीम ने काफी मेहनत से यह स्थान हासिल किया है।
सोने के दाम में आई भारी गिरावट, आज का सोने का भाव जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पे क्लिक करें।
Gold price today in india : 28 जून 2024 भारत में सोने का भाव जानिये