MP Lok Sabha Election Result
मध्य प्रदेश लोक सभा चुनाव रिजल्ट.
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (NDA) या INDIA गठबंधन में से किसकी सरकार बनने जा रही है । मध्य प्रदेश के नागरिकों ने राज्य की 29 लोकसभा सीट के लिए 4 हिस्सो में मतदान किया। लोकसभा चुनाव के चलते राज्य में सभी हिस्से में मतदान प्रतिशत अलग अलग रहा। मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की गिनती अब शुरू हो चुकी है।
आंकड़ों के अनुसार देखा जा रहा है की फिर से एक बार भारतीय जनता पार्टी की होगी मध्य प्रदेश में जीत।
रिपोर्ट के मुताबिक पता चल रहा है की भारतीय जनता पार्टी सभी 29 सीट पर आगे चल रही, हालाकि यह चुनाव का आखरी फैसला नहीं है।
MP Lok Sabha Election Result:
Jyotiraditya Scindia ने गुना में अर्ली जीत दर्ज करी लोकसभा चुनाव में। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) के आंकड़ों के अनुसार Scindia का गुना में दिखा जलवा। एक बोहोत ही बड़े आंकड़े से मिली जीत जिसकी वजह से वह उन्हें दूसरों से अलग बनाता है 8.46 लाख वोट्स के साथ 4.8 लाख के बड़े मार्जिन से आगे।
साथ ही साथ शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में कांग्रेस के कैंडिडेट भानु प्रताप शर्मा को 5 लाख से अधिक वोट्स से हरा के करी जीत दर्ज।
दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट शंकर लालवानी ने इंदौर में 9.69 लाख से ज्यादा वोट्स से करी जीत दर्ज।
V D शर्मा ने खजुराहो में 3.68 लाख से अधिक वोट से करी जीत दर्ज!
इसी के साथ इंदौर शहर में दर्ज हुए सबसे ज्यादा नोटा वोट्स।
आंकड़ों के अनुसार इंदौर शहर के नागरिकों ने 1.7 लाख के करीब डाले वोट्स।
नोटा क्या है ?
नोटा मतलब (Non of the above)। 27 सितंबर 2013 में सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने यह रूल जारी किया के NOTA वोट इलेक्शन में होना चाहिए।
पूर्व खिलाड़ी जाधव के रिटायरमेंट के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करके लिंक पर जाएं
https://www.indtimes.in/kedar-jadhav-retirement/
( Do Follow us on our Instagram handle – @damnaftab ) Link – https://www.instagram.com/damnaftab?igsh=dnRtOTNmcGlsemw=
If you have any queries then feel free to contact us
Email – aftabqureshi2826@gmail.com
धन्यवाद.