एक्रोपोलिस कॉलेज में फार्मेसी की छात्रा सारा सैयद अप्रैल से गायब थी, सारा के पिता ने शिप्रा थाने शेत्र में 25 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ढाई महीने से सारा को ग़ुमशुदा मान कर टालमटोल कर रही थी, सारा के पिता सैय्यद साबिर अली ने जब हाई कोर्ट मैं याचिका दायर की जब पुलिस हरकत में आई। मामले की पुलिस ने तहकीकात की तो एक चौकाने वाली कहानी सामने आई।
ढाई महीने से लापता बी फार्मा की स्टूडेंट सारा सैयद के मामले को शुरू से ही पुलिस लव ट्राएंगल का मामला समझ रही थी, जो की सही निकला।
सारा सैयद का बॉयफ्रेंड गौरव सरकार और दोनो की दोस्त स्निग्धा, दोनो सारा सैयद के मर्डर में शामिल थे। पुलिस ने जब सारा के मर्डर के मामले की जांच शुरू की थी तब से ही पुलिस गौरव सरकार और स्निग्धा से जुड़े हर मामले की जांच कर रही थी। जिसके बाद गुरूवार को सारा सय्यद की हत्या का मामला सुलझ गया।
सारा सैयद खंडवा निवासी जो एक्रोपोलिस कॉलेज में बी फार्मा कर रही थी 25 अप्रैल को सारा की माँ शबाना और मोसी अफसाना ने सारा की गुमशुदगी की रिपोर्ट शिप्रा थाने में दर्ज करवाई थी। मामले की जांच के बाद गौरव सरकार के खिलाफ पुलिस को कई सबूत मिले, सारा सैयद को आखिरी बार अपने बॉयफ्रेंड गौरव के साथ गाड़ी पर जाते हुए देखा गया था। बुधवार को पुलिस ने एक्रोपोलिस के छात्र गौरव सरकार को नागपुर से गिराफ्तार करा और मेडिकेप्स की छात्रा स्निग्धा को हिरासत में ले लिया।
पुछताछ के दोरान गौरव पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो गौरव ने कुबूल कर लिया के उसने दूसरी प्रेमिका स्निग्धा के साथ मिल कर सारा सैयद की हत्या को अंजाम दिया।
हत्या करने के बाद सारा का शव हरसोला फाटा के पास फ़ेक दिया था।
किया वजह थी सारा सैयद की हत्या की :
गौरव से पुछताछ के दोरान गौरव ने पुलिस को बताया के मैं और सारा एक ही कॉलेज में पढ़ते थे और हम संबंध मैं थे। और सारा दूसरे लड़कों से बात करती थी और उसका दूसरे लड़के से बात करना मुझे पसंद नहीं था, इस्सी बीच गौरव और स्निग्धा रिलेशनशिप में आ गए थे, और आगे चल कर स्निग्धा और सारा के एक ही कॉलेज में होने की वजह से दोनो के बीच दोस्ती हो गई थी। गौरव ने बताया कि इसके बाद सारा ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया था सारा कई लड़कों से दोस्ती रखती थी और जब उसके घर पर पता चलता था तो वो गौरव का नाम ले लेती थी जिसकी वजह से सारा सैयद के घर वालों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया था। गौरव सरकार सारा के साथ साथ स्निग्धा के साथ भी रखना चाहता था, जिसकी वजह से विवाद की स्थिति बन रही थी। जिसके बाद गौरव ने उसकी दूसरी प्रेमिका स्निग्धा के साथ मिलकर सारा को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
शव को हरसोला फटा के पास फेका :
गौरव सरकार और स्निग्धा दोनो सारा सैयद को चोरल जंगल में ले गए जिसके बाद गौरव ने कार में ही सारा सैयद का गला घोंट दिया और स्निग्धा सारा के हाथ पेर जकड़े रखी। हत्या करने के बाद सारा का शव हरसोला फाटा के पास फ़ेक दिया था। अरोपियो को लेकर जब पुलिस घटनास्थल पर तलाश के लिए पोहची और सारा का शव तलाशा। पुलिस को मोके पर से सिर्फ सारा के कपड़े और हड्डियो के टुकड़े मिले शव जानवर खा चुके थे।
दोनो अरोपियो को हत्या मामले के समेत विभिन्न धराओं मै मामला दर्ज करके जेल भेज दिया गया।
इंदौर में सोने का भाव : https://www.indtimes.in/gold-rate-in-indore/